हिंदी

Funny Poem in Hindi -Hasy Kavita in Hindi

Famous Hasya Kavita in Hindi: नमस्कार दोस्तों, यहां पर हमने हिंदी हास्य कविता संग्रह शेयर की है। यह हिंदी हास्य कविता (Hindi Hasya Kavita) बहुत ही प्रसिद्ध कवियों द्वारा रचित है। उम्मीद करते हैं आपको यह हास्य कविता (hindi funny poem) पसंद आयेगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें।

Funny Poem in Hindi -Hasy Kavita in Hindi

हंसो और मर जाओ (hasy kavita in hindi)

हंसो, तो
बच्चों जैसी हंसी,
हंसो, तो
सच्चों जैसी हंसी।
इतना हंसो
कि तर जाओ,
हंसो
और मर जाओ।
हँसो और मर जाओ
चौथाई सदी पहले
लगभग रुदन-दिनों में
जिनपर
हम
हंसते-हंसते मर गए
उन
प्यारी बागेश्री को
समर-पति की ओर
स-समर्पित

श्वेत या श्याम
छटांक का ग्राम
धूम या धड़ाम
अविराम या जाम,
जैसा भी है
ये था उन दिनों का-
काम

Short Hasya Kavita in Hindi

टीचर जी!
मत पकड़ो कान।
सरदी से हो रहा जुकाम।।
लिखने की नही मर्जी है।
सेवा में यह अर्जी है।।
ठण्डक से ठिठुरे हैं हाथ।
नहीं दे रहे कुछ भी साथ।।
आसमान में छाए बादल।
भरा हुआ उनमें शीतल जल।।
दया करो हो आप महान।
हमको दो छुट्टी का दान।।
जल्दी है घर जाने की।
गर्म पकोड़ी खाने की।।
जब सूरज उग जाएगा।
समय सुहाना आयेगा।।
तब हम आयेंगे स्कूल।
नहीं करेंगे कुछ भी भूल।।

Hasya Kavita – वेटिंग रूम में फँसे

‘काका’ वेटिंग रूम में फँसे देहरादून ।
नींद न आई रात भर, मच्छर चूसें खून ॥
मच्छर चूसें खून, देह घायल कर डाली ।
हमें उड़ा ले ज़ाने की योजना बना ली ॥
किंतु बच गए कैसे, यह बतलाएँ तुमको ।
नीचे खटमल जी ने पकड़ रखा था हमको ॥

हुई विकट रस्साकशी, थके नहीं रणधीर ।
ऊपर मच्छर खींचते नीचे खटमल वीर ॥
नीचे खटमल वीर, जान संकट में आई ।
घिघियाए हम- “जै जै जै हनुमान गुसाईं ॥
पंजाबी सरदार एक बोला चिल्लाके – |
त्व्हाणूँ पजन करना होवे तो करो बाहर जाके ॥

Funny Poems On Maths Subject

मुझे भिन्न कहते है
किसी पांचवी क्लाश के क्रुद्ध बालक की
गणित पुस्तिका में मिलूगी
एक पाँव पर खड़ी डगमग

मैं पूर्ण इकाई नही
मेरा अधोभाग
मेरे माथे से जब भारी पड़ता है
लोग मुझे मानते है ठीक ठाक
अंग्रेजी में प्रॉपर फेक्शन

क्या माथा अधोभाग से भारी होना
इतना अनुचित है मेरे मेरे मालिक मेरे आका?
क्या इससे बढ़ जाती है मेरी दुरुहता?
कितने बरस और अभी रहेगे आप
इस पांचवी कक्षा के बालक की मनोदशा से?
लगातार मुझे कांटते छांटते

गोदी में मेरी

नन्ही इकाइयां बिठाकर
वही लगड़ी भिन्न बनाते
फिर होल नम्बर फलां बटा फला ?

कब तक बाँटना कब तक छांटना
देखिए मुझे अंतिम दशमलव तक
फिर कहिये, क्या मैं बहुत भिन्न हूँ आपसे ?

बच्चों के लिए 10 लघु कविताएं | Baccho Ke Liye Laghu Kavita

ठीक समय पर
ठीक समय पर नित उठ जाओ,
ठीक समय पर चलो नहाओ,
ठीक समय पर खाना खाओ,
ठीक समय पर पढ़ने जाओ।

ठीक समय पर मौज उड़ाओ,
ठीक समय पर गाना गाओ,
ठीक समय पर सब कर पाओ,
तो तुम बहुत बड़े कहलाओ।

बिल्ली को जुकाम -Very Funny Poems in Hindi

बिल्ली बोली – बड़ी जोर का,
मुझको हुआ जुकाम,

चूहे चाचा, चूरन दे दो,
जल्दी हो आराम।

चूहा बोला – बतलाता हूं,
एक दवा बेजोड़,

अब आगे से चूहे खाना,
बिल्कुल ही दो छोड़!

Funny Poems for Kids in hindi

मुर्गे की शादी
ढम-ढम, ढम-ढम ढोल बजाता,
कूद-कूदकर बंदर,
छम-छम घुंघरू बांध नाचता,
भालू मस्त कलंदर!

कुहू-कुहू-कू कोयल गाती,
मीठा मीठा गाना,
मुर्गे की शादी में है बस,
दिन भर मौज उड़ाना!

Funny Poems for Kids in hindi -इक मोबाइल ला दो न

दादी तुम हो कितनी प्यारी
इक मोबाइल ला दो ना
पापा जी से कहकर
उसमें इंटरनेट डलवा दो न
व्हाट्सप पर प्यारी दादी
तुमको चैट कराऊंगा
सुंदर फोटो खींच तुम्हारी
डीपी रोज सजाऊंगा
बोर न तुमको होने दूंगा
रोज भजन सुनाऊंगा
ऑनलाइन पर तुमकों दादी
शॉपिंग रोज कराऊँगा
जब भी बोलोगी चाचू से
लंदन बात कराऊंगा
प्यारी सी गुड़िया की दादी
फोटो रोज दिखाऊंगा
अब तो मान भी जाओ दादी
इक मोबाइल ला दो ना
पापा जी से कहकर
उसमें इंटरनेट डलवा दो ना

Spread the love