हिंदी

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है)

Google को हम दिन में पता नही कितनी बार इस्तेमाल करते है लेकिन क्या ये बात हम जानते है कि Google हमारे बारे में कितना जानता है। तो दोस्तों मैं आपको बता दु google आपके बारे में सब कुछ जानता है जैसे आपका नाम, आपकी उम्र, जन्मदिन, आपको क्या पसंद है क्या पसंद नही है , आपको कौन सी कार पसंद है , आपको कौन सी ड्रेस पसंद है, आपको कौन सा कलर पसंद है, आपको शहर कौन सा पसंद है, आपको गाने सुनने पसंद है या नही, आपको कौन सा गाना सुनना पसंद है, आपको कौन सी मूवी पसंद है। अगर आप विस्वास नही है तो आइए हम जानते है क्या ये सच है।

क्या आप Google Se Ye पूछ रहे हैं की Google Mera Naam kya hai? तो इस पोस्ट में आप गूगल से अपना नाम पता करने का सही तरीका के बारे में जानेंगे. इस पोस्ट में हम आपको OK Google असिस्टेंट से यह पूछना सिखायेंगे की Mera Naam Kya Hai? होता यूँ है की आप जानकारी के अभाव के कारण गूगल असिस्टेंट के बजाय गूगल में यह सर्च करते हैं की Apka Naam Kya hai ? इस स्थिति में आपको आपके सवालों का सही जवाब नहीं मिल पाता है. आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि गूगल को आपका नाम पता है या नही? आपको क्या लगता है पता होगा या नही? ज्यादा मत सोचिये इसका साधारण सा जवाब है गूगल को आपका नाम मालूम है. इसके अलावा, गूगल को आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स भी पता है जो आपके गूगल को दी हुई है. इस पोस्ट में हम पढेंगे गूगल मेरा नाम क्या है?

ऐसा कौन है जिसका नाम गूगल के पास नहीं होता है | Aiasa Koun Hai Jiska Naam Google Ke Pass Nhi Hota Hai?

जहां तक मेरा मानना है गूगल के पास 90% Percent  नामों की लिस्ट है और उसकी पूरी डिटेल्स भी लेकिन कुछ ऐसे लोग है दुनियां में जो इंटरनेट से कोई भी मतलब नहीं रखते है वो इंटरनेट की किसी भी प्रकार की सर्विस यूज़ नहीं करते है और ना ही कोई सुविधा लेते है तो ऐसे लोगों के नाम गूगल के पास नहीं होते है जब तक आपकी डिटेल्स गूगल को आप या कोई और नहीं देता है तब तक गूगल आपके बारे में बिल्कुल नहीं जानता है।

मेरा नाम क्या है- Mera Naam Kya Hai

अगर आपके मोबाइल में गूगल अकाउंट बना हुआ है तो आपको याद होगा कि जब आपने अकाउंट बनाया होगा तब गूगल ने आपसे कई तरह की पर्सनल डिटेल्स मांगी होगी. उसमे आपका नाम, फ़ोन नंबर, जेंडर व् इत्यादि डिटेल्स होगी. गूगल आपकी डिटेल्स का कोई भी दुरूपयोग नही करता बल्कि जरुरत पड़ने पर ही आपके समक्ष प्रस्तुत करता है. अभी यहां अक आपको समझ आ गया होगा कि गूगल के पास आपकी सभी डिटेल्स है. इसकी ही मदद से “गूगल मेरा नाम क्या है” बताता है.

Google Assistant के फायदे-  Features of Google Assistant

ऐसे बहुत सारे फीचर आपको गूगल असिस्टेंट में मिल जाते हैं. इनमें से कुछ और फीचर की जानकारी आपको दे रहे हैं.

  •  इसकी सहायता से आप बिना मोबाइल को छुए या टच किये अपनी कोई भी एप खोल सकते हैं. जैसे open play store बोलने पर प्ले स्टोर खुल जायगा.
  • मोबाइल पर टाइमर लगाना, रिमाइंडर लगाना, अलार्म भी लगा सकते है।
  • अपने घर में मोबाइल से जुड़े उपकरणों जैसे टीवी, फ्रिज, एसी आदि को को कंट्रोल कर सकते है।
  • मौसम की जानकारी प्राप्त करें
  • मौसम का हाल या समाचार जान सकते है ।
  • गाने सुन सकते हैं.
  • कॉल कर सकते है
  • Apna राशिफल जाने

गूगल असिस्टेंट से मैसेज कर सकते है

जैसे ही Google Assistant on होता है आप गूगल से पूछ सकते हैं-

  • गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai?)
  • ओके गूगल मेरा नाम बताओ? (Ok google mera naam kya hai?)
  • Google Mera Mobail Number Kya Hai ?
  • हेलो गूगल मेरा नाम क्या है? (Hello Google mera naam kya hai?)
  • Google meri date of birth kya hai?
  • मेरा नाम क्या है? (mera naam kya hai?)

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं? (Google mera naam kya hai?)

  1. पहले Google असिस्टेंट को अपने फोन में Enable कर लेनी है और उसके बाद Google असिस्टेंट को On कर देने हैं।
  2. Google असिस्टेंट on करने के बाद आपको Google से Puchna है गूगल मेरा नाम क्या है।
  3. और इसके जवाब में गूगल आप से कहेंगे कि गूगल को आपका नाम नहीं पता है और गूगल आपसे आपका नाम पूछेंगे या आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम बदलो।
  4. इसके बाद गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा जिसके बदले में आपको अपना नाम गूगल को बताना है और इसके बाद गूगल सेव करने के लिए आपसे परमिशन लेगा।
  5. आपको सेव कर लेने हैं और इसके बाद आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे जैसे कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताइएगा।

गूगल असिस्टेंट को कैसे चालू करें 

Step 1 – गूगल असिस्टेंट को तब तक उपयोग नहीं किया जा सकता है। जब तक इसे मोबाइल फ़ोन के अंदर Install करके इनेबल ना किया जाए।

Step 2 – गूगल असिस्टेंट को Enable करे के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट Install करना है।

Step 3 – Application/software Install होने के बाद आपको सेटिंग के सर्च बार/Khoj Bar में जाना है, और इसके अंदर Assistant लिखकर khoj करना

Step 4 – इसके बाद आपको Assistant Settings पर क्लिक करके इसके अंदर जाना है। इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे। लेकिन आपको Voice Match पर क्लिक करना है। जिस तरह से स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Step 5 – Voice Match पर क्लिक करने के बाद आपको Hey Google के ऑप्शन को Enable करना है। इसके बाद आप अपनी आवाज को Match करा दीजिये। इसके अलावा अगर आपके पास गूगल के अन्य प्रोडक्ट भी है। तो उन्हें भी Add Device के बटन पर क्लिक करके गूगल असिस्टेंट के साथ जोड़ सकते है।

Step 6 – अब आपको Ok Google या Hey Google जो भी आपने Voice में Match किया है। उसको बोलकर गूगल असिस्टेंट चालू कर सकते है। इसके बाद आपको बोलना है Hey Google Mera Naam Kya Hai? इतना कहने के बाद गूगल आपका नाम लेकर बोलेगा।

क्या Google Assistant के लिए कोई मासिक शुल्क है?

Google Assistant के लिए कोई मासिक शुल्क नहीं है, यह पूरी तरह से मुफ्त है | Google Home Google के स्वामित्व वाला एक ब्रांड है जिसका उपयोग सभी गूगल के यूजर कर सकते है | कई एप्लीकेशन इस तरह के कार्य करते है और भुगतान के लिए कहते है, लेकिन इसमें आपको किसी तरह का भुगतान नहीं करना होता है |

Spread the love